Board of Directors निदेशक मंडल

Independent Director
Ms. Smita Affinwalla >सुश्री स्मिता अफिनवाला

Independent Director स्वतंत्र निदेशक

Ms. Smita Affinwalla , an Economics Graduate and MBA, is the Founder and Managing Director of Illuminos Consulting Private Limited, a consulting firm focussed on enhancing organisational and individual performance through the development of human capability using Neuroscience. She also consults in the space of Leadership evaluation and succession as well as building Purposeful organisations and leaders.


Ms. Smita has served as an Independent Director on the Boards of prestigious institutions viz., HDB Financial Services Limited, Prime Securities and SICOM where she has been a Chair/ Member of various Board Committees. Ms. Smita is a member of the Industry Advisory Committee of the Indian Institute of Management, Indore and a member of the National Network for Human Resources (NHRD) Mumbai Chapter. She was previously the Co- Chairperson, HR Committee, Indian Merchants’ Chamber. Ms. Smita has served as a Senior Fellow, Human Capital with The Conference Board, USA from 2013 to 2018.


During her career of over 34 years she has worked in the fields of Financial Services and Human Resources. In the field of Finance she has worked on setting up and growth of businesses in Retail as well as Wholesale sectors and as a consultant she has helped her clients to structure and raise capital, through both debt and equity instruments. On the other side, in the field of HR, Ms. Smita set up and ran the BFSI SBU for the erstwhile Hewitt Associates (now Aon) in the Talent and Organisational Consulting practice where she managed large HR & OD consulting projects in the BFSI sector both in India as well as South East Asia and the Middle East. Ms. Smita has served also as Head of Consulting with Development Dimensions International (DDI) India and as Group Director HR&OD for Motilal Oswal Financial Services Limited.

सुश्री स्मिता एफिनवाला अर्थशास्त्र स्नातक हैं तथा उन्होंने वित्त में एमबीए किया है. वे इल्युमिनस कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक परामर्शदात्री फर्म की स्थापिका एवं प्रबंध निदेशक हैं जोकि न्यूरोसाइंस के द्वारा मानव क्षमताओं के विकास के माध्यम से संस्थागत तथा व्यक्तिगत कार्यनिष्पादन के उन्नयन के क्षेत्र में कार्य करती है. वे नेतृत्व मूल्यांकन तथा उत्तराधिकार एवं उद्देश्यपरक संस्थाओं एवं नेतृत्व के क्षेत्र में भी परामर्श देती हैं.


सुश्री स्मिता अनेक लब्धप्रतिष्ठ संस्थाओं के निदेशक मंडलों में स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्य कर चुकी हैं जिनमें एचडीबी फाइनांशियल सर्विसेज़, प्राइम सिक्योरिटीज़ लि. तथा सिकॉम शामिल हैं जहाँ वे विभिन्न निदेशकमंडल उपसमितियों की अध्यक्ष अथवा सदस्य रही हैं. सुश्री स्मिता भारतीय प्रबंधन संस्थान, इंदौर की उद्योग परामर्श समिति तथा राष्ट्रीय मानव संसाधन नेटवर्क (एनएचआरडी) के मुम्बई चैप्टर की सदस्य हैं. सुश्री स्मिता द कॉन्फरेंस बोर्ड, यू एस ए की सीनियर फेलो, ह्यूमन कैपिटल के रूप में भी 2013 सें 2018 तक कार्य कर चुकी हैं.


अपने 34 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सुश्री स्मिता ने वित्तीय सेवओं तथा मानव संसाधन दोनों क्षेत्रों में कार्य किया है. वित्तीय परिक्षेत्र में उन्होंने थोक एवं खुदरा दोनों तरह के व्यवसाय की स्थापना तथा विकास के लिये परामर्शदात्री के रूप में कार्य किया है तथा संस्थाओं के पूँजी ढाँचे को रूप देने तथा इक्विटी एवं ऋण दोनों तरह की लिखतों से पूँजी जुटाने हेतु कार्य किया है. मानव संसाधन के क्षेत्र में सुश्री स्मिता ने प्रतिभा तथा संस्थागत परामर्श प्रक्रिया हेतु पूर्ववर्ती ह्युविट असोसियेट्स (अब एओन) के लिये बीएफएसआई एसबीयू की स्थापना तथा संचालन किया है जहाँ उन्होंने देश विदेश में बीएफएसआई क्षेत्र में मानव संसाधन तथा ओडी परामर्श प्रोजेक्ट्स का प्रबंधन किया है. सुश्री स्मिता ने डेवेलपमेंट डायमेंशन्स इंटरनेशनल (डीडीआई) इंडिया में परामर्श प्रमुख तथा मोतीलाल ओस्वाल फाइनांशियल सर्विसेज़ लि. में ग्रुप निदेशक एचआर एंड ओडी के पदों को सुशोभित किया है.

"MUDRA is a refinancing Institution. MUDRA does not lend directly to the micro entrepreneurs / individuals. Mudra loans under Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) can be availed of from nearby branch office of a bank, NBFC, MFIs etc. Borrowers can also now file online application for MUDRA loans on Udyamimitra portal (www.udyamimitra.in).

Note: There are no agents or middleman engaged by MUDRA for availing of Mudra Loans. The borrowers are advised to keep away from persons posing as Agents/ facilitators of MUDRA/PMMY."

"मुद्रा एक पुनर्वित्त संस्था है। मुद्रा माइक्रो उद्यमियों / व्यक्तियों को सीधे नहीं उधार देते हैं। प्रधान मंत्री मुद्री योजना (पीएमएमवाई) के तहत मुद्री ऋण एक बैंक, एनबीएफसी, एमएफआई आदि के पास शाखा कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उधारकर्ता अब भी कर सकते हैं मुद्रामित पोर्टल (www.mudramitra.in) पर मुद्रा ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। मुद्रा ऋणों का लाभ उठाने के लिए मुद्रा द्वारा कोई एजेंट या मध्यस्थ नहीं जुड़ा हुआ है। उधारकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे मुद्रा के एजेंट के रूप में पेश होने वाले व्यक्तियों से दूर रहें।“

Related Links: