Mr. A.K. Jain served as an Executive Director of Punjab & Sind bank till January 2017.
Up to Chief General Manager in Oriental Bank of Commerce, he holds a strong professional banking experience of over 38 years in Treasury, Corporate Credit, International Banking, Equity & Debt Capital raising, Compliances and Risk Management.
Currently, Director on the Board of NBFCs, Asset Management, Insurance & other companies besides Member of Review Rating Committee of a Renowned Rating Agency.
By qualification he is B.Sc. (Hons), M.Sc., LLB & CAIIB and empanelled with Independent Directors Databank (IICA Certified)
श्री ए. के. जैन जनवरी 2017 तक पंजाब एंड सिंध बैंक में कार्यपालक निदेशक रहे।
उससे पूर्व उन्होंने ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्य किया। श्री जैन को बैंकिंग में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव रहा है जिसके दौरान उन्होंने ट्रेजरी, नैगम ऋण, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, ईक्विटी एवं ऋण जुटाना, अनुपालन तथा जोखिम प्रबंधन के क्षेत्रों में कार्य किया है।
सम्प्रति वे अनेक ग़ैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, आस्ति प्रबंधन कंपनियों, बिमा तथा अन्य कंपनियों के निदेशक मंडल के सदस्य हैं. साथ ही, वे एक प्रतिष्ठित रेटिंग एजेंसी की रेटिंग समीक्षा समिति के भी सदस्य हैं।
श्री जैन ने बी. एस. सी (हॉनर्स), एम. एस. सी., एल.एल.बी. तथा सीएआईआईबी किया है तथा वे स्वतंत्र निदेशक डेटाबैंक (आईआईसीए प्रमाणित) के पैनेल पर भी हैं।
Note: There are no agents or middleman engaged by MUDRA for availing of Mudra Loans. The borrowers are advised to keep away from
persons posing as Agents/ facilitators of
MUDRA/PMMY."